UP Ration Card New List 2021

उत्तर प्रदेश के खाद्द्य एंड रसद विभाग ने 2021 की नई राशन कार्ड लिस्ट जारी कर दिया है। आप बहुत आसानी से A.P.L या BPL Ration Card List देख सकते है । इस आर्टिकल में में पूरी जानकारी दीजिये गई की कैसे चेक करे गे की किसी भी गांव या कसबे में कितने पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय लाभार्थी है

  • गाओ या ब्लॉक में राशन कार्ड के लाभार्थी कितने है
  • गाओ या ब्लॉक का कोटे कोटेदार का नाम क्या है
  • गाओ में या ब्लॉक में अन्त्योदय राशनकार्ड लाभार्थी कितने है
  • राशनकार्ड में अपने परिवार के सदस्यों का नाम चेक करे

Step 1

इस लिंक पे क्लिक करे UP Ration Card New List 2021

खाद्द्य एंड रसद विभाग की वेबसाइट खुले गी जहा पे उत्तर प्रदेश की सभी जिले की लिस्ट दिखे गा ।आप जिस जिले में रहते है वो जिला सेलेक्ट कीजिए

UP new Ration Card List 2021
UP new Ration Card List 2021

Step 2

  • स्टेप 1 के बाद नया पेज खुले गा जहा पे उत्तर प्रदेश में जितने ब्लॉक और टाउन है उसकी लिस्ट दिखे गी
  • आप जिस टाउन या ब्लॉक में रहते है उसपे क्लिक करे
Up New Ration Card List 2021
Up New Ration Card List 2021

Step 3

  • मैंने ब्लॉक पे क्लिक किया इस लिए ब्लॉक के अंदर जितने भी गांव है उसकी लिस्टिंग दिखा रहा है
  • गांव के लिस्ट में से अपने गांव पे क्लिक करे क्लिक करने पर नया पेज खुले गा

Step 4

स्टेप 4 कम्प्लीट करने पर नया पेज खुले गा जहा पे आप के गांव का कोटेदार का नाम और गांव में कितने पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय राशन कार्ड लाभार्थी है

Step 5

  • आप के पास जो भी राशन कार्ड है उसपे क्लिक करे, क्लिक करने पर राशन कार्ड लाभार्थियों की लिस्ट खुले गी
  • यह पे खता धारक के नाम से या पति के नाम सा पिता के नाम से अपने राशन कार्ड को खोज के डिजिटल राशन कार्ड संख्या पे क्लिक करे

Step 6

  • डिजिटल राशन कार्ड संख्या पे क्लिक करने पे राशन कार्ड की जानकारी खुल जाएगी
  • यहाँपे आप देख सकते है की आप के परिवार के किन किन सदस्यों का नाम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *